भोपाल
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर प्रदेश की सुरक्षा की कमान महिलाओं के हाथ में है। महिला दिवस के एक दिन पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ महिला अफसर और कर्मचारी दायित्व निभाने के लिए तैनात रहे।
इस टीम में सीएम की ओएसडी और उपसचिव प्रीति मैथिल, एसीपी क्राइम ब्रांच बिट्टू शर्मा, इरशाद अली वाहन पायलट सीएम कारकेड के अलावा सीएम के पीआरओ की जिम्मेदारी बिंदु सुनील ने निभाई। सीएम के फोटोग्राफर के तौर पर भावना जायसवाल ने जिम्मेदारी निभाई। सीएम चौहान के स्मार्ट सिटी पार्क पौधरोपण के लिए जाने के दौरान प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी व्यवस्था की कमान महिलाओं के हाथ रही। पायलटिंग वाहन में भी महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।
गौरतलब है कि इस साल 8 मार्च को होली का त्यौहार है और इस दिन रंगों के त्यौहार के चलते अवकाश है। इस कारण सीएम के कारकेड में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एक दिन पहले महिलाओं की टीम ने संभाली।