नई दिल्ली
शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट को लेकर हंगामा मच गया है। तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया के ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाया है कि क्या जेल में पूर्व मंत्री के पास मोबाइल फोन है? यह नया विवाद ऐसे समय पर खड़ा हुआ है जब 'आप' ने दावा किया है कि जेल में सिसोदिया को खूंखार अपराधियों के आसपास रखा गया है और उनकी हत्या कराई जा सकती है।