रायपुर, 18 नवम्बर 2019
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती 19 नवम्बर के अवसर पर उनके बलिदान को नमन किया है। उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य और वीरता को याद करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मी बाई ने अपनी मातृभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये। उनके बलिदान और साहस ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया में महिलाओं को गौरवान्वित किया है। रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के विरूद्ध घुटने नहीं टेके और साहसपूर्वक उनका विरोध किया। श्री बघेल ने कहा कि लक्ष्मी बाई जैसी अदम्य साहस और शौर्य की प्रतिमूर्ति वीरांगना की जीवनगाथा आज भी नारियों को प्रेरणा देती है।