इस कोरियन फिल्म के हिन्दी वर्जन में सोनम कपूर आएंगी नजर!

बॉलीवुड कलाकार सोनम कपूर द जोया फैक्टर के बाद अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी होने वाली है. सोनम कपूर को लेकर एक बार जानकारी सामने आ रही है कोरियन फिल्म रिमेक तमिल के हिन्दी वर्जन में सोनम कपूर नजर आने वाली हैं. कोरियन फिल्म का नाम द ब्लाइंड को तमिल में बनाया जा रहा है जिसमें नयनतारा नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तमिल फिल्म की शूटिंग आधी हो चुकी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं  हो पाई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म को लेकर ये भी खबर आ रही है कि शोम मखीजा हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगे. बडला प्रसिद्धि के सुजॉय घोष रचनात्मक निर्माता के रूप में काम करेंगे. बता दें द ब्लाइंड 2011 की एक कोरियन-आधारित फिल्म है. जिसे किम हा-नेउल और यूओ सेउंग-हो अभिनीत आह संग-हून द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म एक क्राइम थ्रिलर थी जो एक लापता व्यक्ति के मामले में घूमती थी.

अगर आपको नही पता तो बता दे कि कोइरन फिल्म को समीक्षको ने भी काफी पसंद किया था जिसके बाद अब ये फिल्म तमिल में बनने जा रही है. तमिल के साथ-साथ हिन्दी वर्जन में बनाने को लेकर चर्चा हो रही है. जिसकी एक्ट्रेस सोनम कपूर होंगी. तमिल में नयनतारा अभिनीत फिल्म का नाम नेट्रिकान रखा गया है फिल्म की शूटिंग 16 सितंबर को चेन्नई में शुरू हुई थी. हिन्दी वर्जन में फिल्म का क्या नाम होगा. अबतक इस पर कोई जानकारी नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *