रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय से 40 उप निरीक्षकों का तबादला आदेश जारू हुआ। जिन उप निरीक्षकों का तबादला हुआ है वे ज्यादातर नक्सल क्षेत्रों में तैनात थे, नए आदेश के तहत उनका स्थानांतरण मैदानी क्षेत्रों में किया गया है। इसके अलावा कुछ प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों का भी तबादला किया गया है। पूरी सूची नीचे देखें –
तीन दिन बाद हुई लाश की शिनाख्त
रायपुर। खारुन नदी में मिले युवक की लाश की तीन दिन बाद गुढ़ियारी निवासी कृष्णा सोनी के रूप में शिनाख्त हुई है। मृतक कृष्णा सोनी शराब पीने का आदि था और 14 नवंबर को दोस्तों के साथ शराब पीने ही निकला था, फिर वापस घर नहीं लौटा। आमानाका पुलिस को उसके दोस्तों पर ही हत्या करने का शक जता रही है।
आज पुलिस दोस्तों से पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर को आमानाका क्षेत्र के चांदनडीह में खारुन नदी के तट पर बोरे में बंद युवक की लाश मिली थी। मृतक के शरीर पर चाकू के निशान थे। पीएम रिपोर्ट में भी हत्या करने की बात सामने आई है। मृतक की शिनाख्ती नहीं होने की वजह से आमानाका पुलिस मामले की जांच आगे नहीं बढ़ा पा रही थी।
आमानाका टीआई भरत बरेठ के मुताबिक मृतक के परिजन उसके शादी के लिए लड़की देखने बागबाहरा गए थे, लेकिन वहां भी यह शराब पीकर गया था। घर वापस आकर इसके पिता ने उसको डांटा था और कुछ दिन के लिए मामा और मौसी के घर रहने के लिए भेज दिया था।
तभी 14 नवंबर को इसके कुछ दोस्त इसे शराब पिलाने ले गए। ठीक उसके एक दिन बाद इसकी लाश मिली। आशंका है कि शराब पीने के दौरान दोस्तों के साथ इसका विवाद हुआ होगा। जिसके बाद उसी के दोस्तों ने इसकी हत्या की होगी। हालांकि यह अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया। आज उसके दोस्तों से पूछताछ की जाएगी।