Clean Korba : सफाई का जायजा लेने स्कूटर पर निकली कलेक्टर

कोरबा। मुख्य सचिव आर पी मंडल से प्रेरित कोरबा कलेक्टर ने आज अल सुबह एक्टिवा बाइक से कोरबा शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर किरण कौशल ने निगम आयुक्त राहुल देव के साथ पुराने कोरबा से गीतंजलि भवन होकर पुराना बस स्टेंड के आस पास की घनी बस्ती में जाकर साफ-सफाई देखी। कलेक्टर ने इतवारी बाजार, रानी चौक गली, गांधी चौक रोड, पठान मोहल्ला, धुनकर पारा, मोती सागर पारा, सीतामणि के इलाकों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर रेलवे स्टेशन नहर रोड से ठोस अपशिष्ट पृथ-रण सेंटर भी पहुंची और कचरे की छंटाई के काम में लगी महिलाओं से बात कर जानकारी ली।

अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की सफाई के काम मे कोताही बरतने वाले लापरवाह अधिकारियों को सख्त करवाई की चेतावनी भी दी।

निगम आयुक्त राहुल देव ने बताया की कोरबा शहर मे साफ-सफाई की व्यवस्था, स्वच्छता रेंकिंग में बढ़ोतरी और सफाई के प्रति आम जनों को और अधिक जागरूक करने के लिए कलेक्टर कौशल ने शहर के कई इलाकों का मुआयना किया।

इस दौरान वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद मनीष शर्मा ने कहा कि आज कलेक्टर, आयुक्त ने सुबह-सुबह भ्रमणकर सफाई कार्य का निरीक्षण कर अच्छी पहल की है। इससे सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन भ्रमण कर देखता हूं कि कोरबा में बेहतर सफाई कार्य हो रहे है। निश्चित रूप से यह के सफाई कार्य संतोषजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *