मंडला
बजाज आलियांज जीवन बीमा कम्पनी के नवीन आफिस का शुभारंभ संजय कुशराम जी (अध्यक्ष जिला पंचायत )के मुख्य आतिथ्य एवं सुशील बखला जी की अध्यक्षता में दीप प्रजवलित कर रिबीन काटकर नवीन ऑफिस भवन का शुभारम किया गया!इस अवसर पर कंपनी के रीजनल हैड द्वारा कंपनी की ग्रोथ, साल्वेसी मार्जिन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई!
कार्यकम में बीमाधारको द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये उन्होंने कंपनी तवरित सेवाओं की सराहना की! इस अवसर पर समस्त उपभोक्ता,ऑफिस के ब्रांच मैनेजर अखिलेश बाजपेयी,सेल्स मैनेजर, बीमा सलाहकार उपस्थित रहे! उपभोक्ताओं से मार्च 2023 में अधिक से अधिक निवेश करने एवं भविषय सुरक्षित करने की अपील की गई है!
कार्यकम स्पफल संचालन सीनियर BDM राजकुमार द्वारा किया गया!
(नवीन भवन का पता )
बजाज अलियांज जीवन बीमा क. मंडला
इलीट टॉवर, मुख्य थाने के सामने मंडला म. प्र.