भोपाल
सिवनी में एनआईए के छापे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि यहां से एनआईए ने दो लोगों को हिरासत में लिया था, दोनों को छोड़ दिया गया है। वहीं एक अन्य व्यक्ति को भी बैंगलोर पूछताछ के लिए बुलाने का नोटिस दिया है। गौरतलब है कि शनिवार को एनआईए की टीम ने सिवनी के दो घरों में छापा डाला था। गृह मंत्री ने बताया कि अब्दुल अजीज और शोएब खान को एनआईए ने हिरासत में लिया था, जबलपुर तक उन्हें लेकर भी गई थी। दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।
वहीं अकरम नाम के व्यक्ति से भी पूछताछ हुई थी। उसे भी नोटिस देकर बैंगलुरु बुलाया गया है। इनके पास से कई सिमी कार्ड, मैमोरी कार्ड मिलें हैं। इनमें 26 आटिक्लस जब्त कर एनआईए लेकर गई है। बताया जाता है कि इन तीनों के घरों के साथ ही अब्दुल अजीज की फर्नीचर दुकान की भी तलाशी ली गई। इन तीनों से दिल्ली एनआईए के मुख्यालय में दर्ज 2022 के एक प्रकरण की छानबीन के दौरान पूछताछ की गई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का सोमवार को प्रदर्शन हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर वह पोस्ट डाल रही है, लेकिन कांग्रेस इस प्रदर्शन को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार दिनों से दुबई में बैठकर तैयारी कर रहे हैं।