बलरामपुर : जिले वासियों को मिला अपना ब्लड बैंक : विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने किया ब्लड बैंक का शुभारंभ

बलरामपुर 19 नवम्बर 2019

जिला चिकित्सालय बलरामपुर में रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने नवनिर्मित ब्लड बैंक का शुभारंभ किया। विधायक रामानुजगंज ने सर्व प्रथम रक्तदान कर ब्लड बैंक को समर्पित किया एवं उपस्थित लोगों से रक्तदान करने का आग्रह किया। जिले में लम्बे समय से ब्लड बैंक की मांग की जा रही थी। विधायक रामानुजगंज, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से ही जिला का पहला ब्लड बैंक खुल पाया। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. सौरभ गोयल ने बताया कि 18 से 55 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति जिनका वजन 45 किलोग्राम से अधिक तथा रक्त की मात्रा 12.5 ग्राम/डेसीलीटर से अधिक है, वह रक्तदान कर सकते हैं। इस अवसर पर युवाओं ने बड़े उत्साहपूर्वक के साथ ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
जिले के मरीजों को ब्लड बैंक न होने की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अति गंभीर एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए शीघ्र रक्त की आवश्यकता होती है, ऐसे में समय पर रक्त न मिल पाने से अप्रिय घटना होने की संभावना रहती है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से मरीजों को ब्लड के लिए अम्बिकापुर जाना पड़ता था। चूंकि जिले में अनेक दुर्गम क्षेत्र हैं जहां से मरीज जिला चिकित्सालय इस आशा से आते हैं, कि उन्हें सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। ब्लड बैंक के खुलने से जिले वासियों को रक्त के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पडे़गा। इस अवसर पर विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने जिले वासियों की ओर से स्वास्थ्य मंत्री, जिला प्रशासन, एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा रक्तदान महादान है, इस दान से लोगों को जीवन दान मिलता है। विधायक ने डॉक्टरों को ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने चिकित्सालय में आये मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना तथा ब्लड बैंक के शुभारंभ जानकारी देते हुए उन्हें अपने आस-पास में इसके बारे में बताने को कहा।
इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री आर.के. त्रिपाठी, डॉ. राजीव, डॉ. एस.एस. मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री एन.एल. धृतलहरे, गणमान्य नागरिक श्री रिपूजीत सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *