नोकिया सी12 भारत में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने एक नया स्मार्टफोन Nokia C12 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि C-सीरीज का नया स्मार्टफोन ज्यादा पावरफुल और ड्यूरेबल होगी। साथ ही सिक्योरिटी लिहाज से Nokia C12 एक शानदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन 2 जीबी वर्चुअल रैम के साथ आता है। फोन के फ्रंट और बैक में नाइट पोर्टेट मोड दिया गया है। फोन की बिल्ड क्वॉलिटी काफी शानदार है।

मिलेगी बैटरी लाइफ
Nokia C12 स्मार्टफोन में एड फ्री एंड्रॉइड एक्सपीरिएंस मिलेगा। साथ ही लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। फोन यूरोपियन डिजाइन में आता है। फोन एक साल के लिए रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट के साथ वर्चुअल मेमोरी एक्सटेंशन दिया गया है, जो यूजर्स एक्सपीरिएंस को इन्हैंस करता है। फोन के रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है। फोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में एक्स्ट्रा स्टोरेज दिया गया है।

स्टोरेज और कैमरा
Nokia C सीरीज के स्मार्टफोन में एंड्रॉइड TM 12 (गो एडिशन) दिया गया है, जो 20 फीसद एक्स्ट्रा स्टोरेज मुहैया कराता है, जिससे यूजर्स ज्यादा गानों और पिक्चर को स्टोर कर पाएंगे। फोन में 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 32 GB स्टोरेज दिया गया है। इसका बेस वेरिएंट 2 जीबी रैम और 64 GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसमें 2GB एडिशनल मेमोरी स्टोरेज मिलेगा। फोन 256 जीबी एडिशनल मेमोरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में अतिरिक्त एडवांस्ड 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। इससे फोन का परफॉर्मेंस काफी इन्हैंस हो जाता है।

कीमत और ऑफर्स
Nokia C12 की बिक्री 17 मार्च 2023 से शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फोन को इंट्रोडक्ट्री प्राइस में 5999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन खासतौर पर बिक्री के लिए अमेजन पर Dark Cyan, Charcoal और लाइट मिंट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *