रायपुर
लोधी क्षत्रिय समाज, चंगोराभाठा (इकाई) रायपुर के तत्वावधान में रविवार को लोधेश्वरधाम कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पानी बचाने का संकल्प लेकर चूटकी भर गुलाल लगाकर लोधी समाज ने फूलों की होली खेली। होली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के भी पदाधिकारी शामिल हुए। लोधी साहेबलाल दशरिये व्यंगकार द्वारा होली कविता के माध्यम से सराबोर किया ।
लोधी समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार सुलाखे ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत भगवान लोधेश्वर एवं अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की छायाचित्र पर फूल माला एवं बतासा माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा पानी बचाने का संकल्प लेकर चूटकी भर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेलकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया । शिक्षा का दायरा बढऩे से सामाजिक बुराई समाप्त होगी और समाज आगे बढ़ेगा। समाज के लोग जब एक जगह एकत्रित होकर उत्सव मनाते है, तो एक-दूसरे को जानने और समझने का भी मौका मिलता है। लोधी साहेबलाल दशरिये व्यंगकार द्वारा होली कविता के माध्यम से सराबोर किया। लोधेशवर भगवान की वंदना से शुरूआत हुई। वही होली पर आधारित एक से कविता से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
उल्लेखनीय है कि अवंती मानस मंडली, रामेश्वर नगर भनपुरी,रायपुर एवं साथी द्वारा नंगाडे की थाप पर फाग गीत व अमृतवाणी भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर लोधी समाज चंगोराभाठा इकाई रायपुर पदाधिकारी एवं सदस्य अधिक संख्या में शामिल हुए एवं सभी सदस्यों ने गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश दिया । उपर्युक्त जानकारी लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा (इकाई)के सचिव प्रहलाद दमाहे ने एक पे्रस विज्ञप्ति में दी।