बरनाला
शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब एक दिन पहले दूल्हे की मौत हो गई। मामला बरनाला के गांव बख्तगढ़ का सामने आया है, जहां जागो वाले दिन दूल्हे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव बख्तगढ़ का नौजवान पूरनदीप सिंह (32) पुत्र भोला सिंह का विवाह रखा हुआ था और घर जागो का समागम था। अगले दिन उसने घोड़ी चढ़ना था लेकिन नहीं पता था कि वह दुनिया से अलविदा कह देगा।
पूरनदीप किसी काम से अपने गांव से पक्खो कैंचियां की तरफ आ रहा था तो गांव मल्लियां नजदीक अचानक उसे दिल का दौरा पड़ गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। वहीं परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं और शादी का घर उजड़ गया। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।