5जी मार्केट सेगमेंट में मचाई हलचल

नई दिल्ली

मोटोरोला ने अपनी जी सीरीज फ्रेंचाइजी में, मोटो जी73 5जी नाम से नया 5जी स्मार्टफोन पेश किया है। इस नए मोटो जी73 5जी के साथ कैमरे से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया है, इसमें अल्ट्रा पिक्सेल टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस्ड, फ्लैगशिप ग्रेड का 50एमपी  कैमरा है। पिछली जेनेरशन की तुलना में इसके 1.5 गुना बड़े पिक्सेल का उपयोग करके अब आप शार्पर एवं ब्राइटर रिजल्ट्स के लिए अधिक लाइट का इस्तेमाल कर अपने ग्राम के लिए शानदार पिक्चर्स को कैप्चर कर सकते हैं।  मोटो जी73 5जी अपने एंड्रॉइड14 में अपग्रेड के वादे, 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट, मोबाइल के लिए थिंकशील्ड के साथ बिजनेस ग्रेड सिक्योरिटी तथा और भी बहुत कुछ के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *