Samsung जल्द ही एक नया फोन लॉन्च करने वाली है, जो दमदार फीचर्स के साथ अफोर्डेबल प्राइस पर आएगा. वैसे ये फोन अपर मिड रेंज डिवाइस हो सकता है, जिसका सीधा मुकाबला OnePlus 11R जैसे डिवाइस से होगा. ब्रांड जल्द ही Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G को लॉन्च कर सकता है.
भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन्स की कीमत का भी कयास लगाया जा रहा है. लॉन्च से पहले सैमसंग ने Galaxy A-सीरीज की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है. इस पर आपको फोन की लॉन्च डेट की जानकारी, डिजाइन की झलक और कुछ फीचर्स की जानकारी मिलती है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
कब लॉन्च होगा Samsung Galaxy A54 5G?
सैमसंग की माइक्रोसाइट के मुताबिक, ब्रांड की A-सीरीज का नया स्मार्टफोन 16 मार्च को लॉन्च होगा. यानी अगले हफ्ते हमें सैमसंग का A-सीरीज का नया फोन देखने को मिलेगा. कंपनी दोपहर 12 बजे अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. ये हैंडसेट ग्लोबल मार्केट में एक दिन पहले ही लॉन्च हो जाएगा.
टीजर में इस्तेमाल की गई तस्वीर वैसी ही है, जैसी रेंडर्स में सामने आ रही थी. सैमसंग ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन IP67 रेटिंग के साथ आएगा. Galaxy A5x सीरीज के दूसरे फोन्स में भी हमें IP67 रेटिंग देखने को मिली है. कयास हैं कि सैमसंग फिलहाल Galaxy A34 5G को भारत में लॉन्च नहीं करेगी.
क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स?
अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A53 5G का सक्सेसर होगा. इसमें 6.4-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आएगा. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. डिस्प्ले पंच होल कटआउट वाला होगा. इसमें Exynos 1380 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 5nm के आर्किटेक पर डेवलप किया गया है.
हैंडसेट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 मिलेगा. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा और OIS सपोर्ट करेगा. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मिल सकता है.
फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को 40 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है, जिससे OnePlus 11R को टक्कर दी जा सके.