बम्होरी खास में वृंदावन से आई रामलीला का शुभारंभ संत श्री बजरंग दास जी महाराज के कर कमलों से किया गया

बम्होरी
मोहनगढ़ के बिंद्रावन से आज ही रामलीला का शुभारंभ बुधवार 15 तारीख को किया गया जिसमें नारद मोह की लीला की गई सर्वप्रथम भगवान की आरती सरपंच दाखी राम राजपूत द्वारा की गई एवं रामलीला का फीता काटकर संत श्री बजरंग दास जी द्वारा शुभारंभ किया गया करीब 20 वर्ष बाद बम्होरी खास में रामलीला का आयोजन किया गया ग्रामीणों के सहयोग से लीला का संचालन चल रहा है इसमें मुख्य रूप से पंडित श्री बद्रीलाल पांडे रमण पंडित श्री रमन नायक मुन्ना पांडे शास्त्री पार्षद राकेश नायक शिक्षक बलदाऊ नायक अजय नायक नरेंद्र नायक प्रमोद लंबरदार कपिल पांडे कपिल नायक अमर नायक खलक खलक दाँगी गंगू अहिरवार एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *