भोपाल
राजधानी भोपाल की जानी मानी फर्म HB इंटरप्राइजेस परिवार में 4 नई हाईवा 12 चका शामिल हुई हैं। इन हाईवा का विधि विधान से पूजन किया गया। उल्लेखनीय है कि HB इंटरप्राजेस विकास कार्यों में अपनी भागीदारी निभाता रहा है। इससे पूर्व कंपनी के पास डंपर, पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीन, हाईवा थे। गणमान्यजनों ने HB इंटरप्राजेस के डायरेक्टर एवं सहयोगियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कंपनी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
HB इंटरप्राइजेस परिवार में शामिल हुए 4 हाईवा डंपर
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2023/03/2-328.jpg)