मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश के मंत्रीगण स्वयं राज्यों में जाकर वहां के मुख्यमंत्रियों को दे रहें हैं निमंत्रण
रायपुर, 21 नवम्बर 2019
उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में वहां के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ में आगामी 27 दिसम्बर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है वहीं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने राज्यों के आदिवासी नर्तक दलों को इस आयोजन में भेजने का अनुरोध भी किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसम्बर तक होने वाले नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का निमंत्रण देने का जिम्मा राज्य के मंत्रियों को सौपा हैं। इसी कड़ी में मंत्री श्री कवासी लखमा हरियाणा राज्य के दौरे पर है। इस मौके पर श्री लखमा ने मुख्यमंत्री श्री खट्टर को छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल की संस्कृति, पर्यटन और विकास से भी अवगत कराया।