ये तो देश से आपने नाइंसाफी की….CM भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर कसा तंज

रायपुर.  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने एक तीर से दो निशाना लगाया है. सीएम बघेल ने अपने एक ट्वीट (Tweet) के जरिए न सिर्फ केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, बल्कि साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya Thakur) पर भी हमला किया है. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने के बेहद दिलचस्प ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और प्रज्ञा ठाकुर पर एक साथ तंज कसा है. साथ ही सीएम बघेल ने देश से नाइंसाफी करने की बात भी लिखी है. बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की समिति में जगह दी गई है. केंद्र के इस फैसले पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज

गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपे संसद प्रज्ञा ठाकुर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना कसा. तंज कसते हुए सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि ‘मन’ से आपने ये कैसी माफी दी ये तो देश से आपने नाइंसाफी की.

अखिल भारतीय कांग्रेस ने भी किया ट्वीट

रक्षा मंत्रालय की समिति में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को जगह मिलने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस ने भी एक ट्वीट किया है. इसी ट्वीट के जबाव में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए तंज कसा.

बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की संसदीय समिति के लिए नामित किया गया है. इस कमेटी की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *