जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी ने आज बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने आज सुबह आतंकियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की। एसआईए की टीम अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और श्रीनगर में तलाशी अभियान चला रही है।
जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और श्रीनगर जिलों में यह छापेमारी की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि एसआईए कश्मीर में पहले से दर्ज मामले में ही तलाशी कर रही है। छापेमारी की जानकारी बाद में साझा किया जाएगा.
वहीं श्रीनगर में मोहम्मद हनीफ भट के घर पर एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों की एक अन्य टीम ने गुलाम अहमद लोन के बेटे अब्दुल हमीद लोन के घर पर भी छापा मारा।