निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोदो प्रोसेसिंग यूनिट, खेत तालाब तथा अमृत सरोवरो का किया अवलोकन
अनूपपुर
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा आज पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोहका पूर्व में संचालित किए जा रहे कोदो प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया जीवनदायिनी स्व सहायता समूह द्वारा कोदो प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया उप संचालक कृषि, आजीविका मिशन के डीपीएम तथा वाटर शेड मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जीवनदायिनी स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किए जा रहे कोदो प्रोसेसिंग यूनिट के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई तथा कोदो उत्पाद के मार्केटिंग तथा बाजार मे बिक्री के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटर शेड विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसनिहा मे क्रियान्वित गतिविधियों का अवलोकन किया गया उन्होंने खेत तालाब तथा ग्राम बेंदी व ग्राम देवरा में अमृत सरोवर का अवलोकन किया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने खेत तालाब तथा अमृत सरोवरों में उपयोगकर्ता समूहों का गठन कर मछली पालन तथा एक फसली खेती से दो फसली खेती में परिवर्तन के लिए ग्रामीण कृषकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि किसानों को प्रेरित करने के लिए सफलता की कहानियों से अवगत कराया जाए जिससे वह प्रेरित होकर आर्थिक समृद्धि के कृषि कार्य कर सकें उन्होंने खेत तालाब तथा अमृत सरोवर में किए जाने वाले कार्यों का दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए