रायपुर, 21 नवम्बर 2019
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री भारत रत्न स्वर्गीय चंद्रशेखर वेंकटरमन को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में अपने ज्ञान और उत्कृष्ट कार्य से उन्होंने भारत देश का नाम पूरे विश्व में आलोकित कर दिया। प्रकाश के प्रकीर्णन पर किये गए खोज के लिए उन्हें प्रतिष्ठित नोबल पुरस्कार से भी नवाजा गया। श्री बघेल ने कहा के स्वर्गीय वेंकटरमन जैसे विद्वान, कर्मठ और जूझारू वैज्ञानिकों की मेहनत से ही आज विज्ञान के क्षेत्र में भारत अपना परचम लहरा सका है।