रायपुर
पूवार्नुमान के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे अचानक राजधानी में मौसम का मिजाज बदला और कुछ ही देर में आसमान पर छाये काले बादल बरसने लगे। तेज हवाओं के बीच बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया। इससे पहले काफी देर तक तेज अंधड़ भी चलते रहा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश की खबर है,कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हुई है।मौसम विभाग की माने तो कल तक मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं।