India vs Bangladesh 2nd Test: भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट आज से, बांग्लादेश के सफाए का इरादा

कोलकाता। India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज दोपहर से ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला ऐतिहासिक होगा क्योंकि यह भारत में खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। पिंक बॉल से होने वाले इस मैच के साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जुड़ जाएगा।

इंदौर में पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रनों से जीत चुकी टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बांग्लादेश का सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत इसी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वह इससे पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर चुकी है। इस मैच के लिए कोलकाता पिंक हो चुका है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी।

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे विराट और रोहित :

भारत ने पहला टेस्ट मैच तीन दिनों के अंदर जीत लिया था। पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया में एक बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थी क्योंकि ऐसा कहा जा रहा था कि पिंक बॉल से कलाई के स्पिनर ज्यादा सफल होते हैं। इसके बावजूद विराट कोहली इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही हैं। कुलदीप यादव ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर गेंदबाजी की और यदि उन्हें मौका मिला तो रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है। मयंक अग्रवाल ने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों पहले टेस्ट में असफल रहे थे और ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस बार बड़ी पारी खेलने को बेताब रहेंगे। वैसे भी कोलकाता में रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वे उसी क्रम को इस बार भी बनाए रखना चाहेंगे। विराट के पास कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा और वे उसका लाभ उठाना चाहेंगे।

मुस्ताफिजुर रहमान को मिलेगा मौका :

बांग्लादेश का पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और उसकी प्लेइंग इलेवन में निश्चित रूप से बदलाव होंगे। मेहमान टीम इस मैच में मुस्ताफिजुर रहमान और अल अमीन हुसैन को मौका देगी। उन्हें ताइजुल इस्लाम और इबादत हुसैन की जगह मौका मिलने की उम्मीद है। संकेतों के अनुसार बांग्लादेश की तरफ से अनुभवी मुश्फिकुर रहीम को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया जाएगा। टीम प्रबंधन चाहेगा कि खिलाड़ी पहले मैच की निराशा को भुलाकर इस मैच में जुझारू प्रदर्शन कर भारतीय टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश करे।

मैच की टाइमिंग :

टेस्ट मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इसका पहला सत्र दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके बाद 40 मिनट का लंच होगा। दूसरा सत्र 3.40 बजे से 5.40 बजे तक होगा। इसके बाद 20 मिनट का टी टाइम होगा। तीसरा और अंतिम सत्र 6 से 8 बजे तक होगा।

टीमें (संभावित) – भारत : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *