बिलासपुर। शहर के डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय में साइनेक्स मिलेनियम (वार्षिकोत्सव) का अगाज हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विज्ञान प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विज्ञान के ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण की परिकल्पना को पूरा करते हुए दिखाया है। जिसे देखने भारी भीड़ उमड़ रही है। कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सार्वजनिक किया है। यह पहली बार है जब विज्ञान प्रदर्शन में जय श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही है।
साइनेक्स मिलेनियम (वार्षिकोत्सव) मने राम मंदिर मॉडल को कॉमर्स के छात्रों ने बनाया है राम मंदिर मॉडल बनाने के पीछे उनका कहना है कि राम मंदिर को लेकर लंबे समय से लोगों में उत्सुकता रही है। राम मंदिर बनने के बाद जहां पर्यटन बढ़ेगा, वहीं अध्यात्म और विरासत को भी संरक्षण मिलेगा इस वजह से राम मंदिर का मॉडल सबसे अहम है जो लोगों की आस्था और विश्वास के साथ भी जुड़ा हुआ है।
मंदिर के साथ ही लाल किला को भी दर्शाया गया है। इसी कड़ी में दूसरा मॉडल जो बना है वह भी आकर्षण का केंद्र है इस मॉडल को भी कॉमर्स के छात्रों ने बनाया है जिसमें रामायण थीम के माध्यम से आज के मार्केटिंग फंडा और लोगों के साथ हो रहे फ्रॉड को बताया गया है वही इससे बचने के लिए कैसे अपील कर सकते हैं।
इसकी भी जानकारी दी है। माडल में बताया गया है कि रावण के 10 सिर है और व्यक्ति इन्हीं 10 तरीकों से लोगों को ठगता है। वही न्याय व धर्म प्रेमी राम जिनके हाथों में धनुष और तीन तीर है। जिसके माध्यम से राम बता रहे हैं कि लगन मेहनत, इमानदारी और सुरक्षा को अपनाकर इन ठगों से बचा जा सकता है।
इन तीनों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित रहने की सीख दी जा रही है। वही उत्तम कार्यालय में अपने लिए न्याय की अपील भी कर सकता है। महाविद्यालय में लगी प्रदर्शनी में विज्ञान संकाय के साथ ही कला व वाणिज्य संकाय सहित महाविद्यालय में संचालित सभी विषयों के छात्रों ने इसमें हिस्सा लेकर मॉडल बनाया है।