इंदौर
इंदौर गेट के पास होटल कलश में शनिवार-रविवार रात को पिस्टल तानकर श्रद्धालुओं से लूट करने वाले बदमाशों को उज्जैन पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस को देख कर भाग रहे बदमाश घायल भी हुए। पकड़े गए तीनों बदमाश इंदौर के हिस्ट्रीशीटर निकले। पुलिस की घेराबंदी में तीनों के पैरों में चोट आई हैं। बदमाशों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां तीनों को भर्ती किया।
यह वारदात इंदौर के खजराना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर आरिफ पिता अब्दुल हमीद 33 साल ने साथी तौफिक पिता शब्बीर खान 24 साल व अहसान उर्फ भय्यू पिता अनवर खान 31 साल के साथ मिलकर की थी। एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार धर्मबड़ला के पास खड़ी हुई है। पुलिस यहां पर पहुंची, पुलिस को देखकर इसमें बैठे बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर इन्हें पकड़ा, इस दौरान भागते हुए तीनों के पैर में चोट लग गई। आरोपियों के पास से एक चाकू, नकली पिस्टल तथा सोने की एक चैन व अंगूठी, चांदी का ब्रेसलेट और 18 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।