जगदलपुर।बस्तर में वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप फिर दिख रहा है। एक दिन पूर्व एक निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाज) में दंतेवाड़ा और बस्तर के दो बच्चों की मौत के बाद शुक्रवार को दो और बच्चों का ब्लड सैंपल डेंगू पॉजीटिव पाया गया। इसके पहले भी डेंगू से आा दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी है।
ब्लड सैंपल जेई पॉजीटिव पाया गया था
बता दें कि तीन दिन पूर्व दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण निवासी सागर बघेल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल और बस्तर के राजूर निवासी बालक लखमन को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों का ब्लड सैंपल जेई पॉजीटिव पाया गया था। गुरुवार शाम दोनों की मौत हो गई।
मेकॉज में बुखार की शिकायत पर भर्ती कराया
इधर मेकाज में तैनात एक वार्ड बॉय समेत एक अन्य युवक को मेकॉज में बुखार की शिकायत पर भर्ती कराया गया है। दोनों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव पाई गई है। चिकित्सकों ने उन्हें गहन निगरानी में रखने को कहा है।
लक्षण और निदान
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुरूप साहू ने बताया कि जापानी बुखार इन्सेफ्लाइटिस जानलेवा रोग है। इससे पीड़ित बच्चे सोचने-समझने की क्षमता खो देते हैं। यह एक से 14 वर्ष के बच्चों को हो सकता है। तेज बुखार व बार-बार उल्टी होना इसके प्रमुख लक्षण हैं। इससे बचाव के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों में टीकाकरण, उन्हें पौष्टिक आहार दिया जाना जरूरी है। इसके अलावा घरों के आसपास गंदे पानी का जमाव रोकना आवश्यक है ताकि मच्छर न पनप सकें।