रायपुर। राजधानी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल त्रिमूर्ति नगर के विद्यार्थियों ने स्कूल के प्राचार्य पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि यहां आइकार्ड के नाम पर 40 रुपये, पिकनिक के नाम पर 450 रुपये प्रति छात्र, पत्रिका के नाम पर 100 रुपये वसूला जा रहा है। इसके अलावा बच्चों ने परीक्षा कॉपी में भी घोटाला करने का आरोप मढ़ा है। शुक्रवार को स्कूल के बारहवीं के छात्र कार्तिक महानंद, एकांत नायक, निशा नायर, राजेश यादव समेत बड़ी संख्या में पीड़ित छात्र प्रेस क्लब पहुंचे और अपनी व्यथा बताई। बच्चों ने आरोप लगाया कि अधिक फीस लेने की शिकायत के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने कोई कार्रवाई नहीं की। छात्रों ने फीस गड़बड़ी को लेकर जिला शिक्षा विभाग के अफसरों तक भी शिकायत की थी इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वे आक्रोशित हो गए।
फीस घोटाले का आरोप
छात्रों ने प्राचार्य राकेश गुप्ता पर शाला शुल्क घोटाला करने का आरोप भी लगाया। उनका आरोप है कि उनसे चार से पांच गुना अधिक फीस ली जा रही है। खासकर अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों से अधिक फीस ली गई है। उनका कहना है कि प्रदेश में कहीं भी छात्र परिषद शुल्क नहीं लिया जाता है और यहां प्राचार्य यह शुल्क भी ले रहे हैं। इसके अलावा इंस्पायर अवार्ड की रकम में भी घालमेल करने की शिकायत की। बच्चों का आरोप है कि साल 2017 में छात्र पृथ्वी कुमार को पांच हजार रुपये का इनाम मिला था। इस राशि को राकेश गुप्ता ने वापस ले लिया है।
आइकार्ड के लिए कोई आदेश नहीं है
परीक्षा शुल्क का निर्धारण शाला प्रबंधन समिति करती है। डीईओ कार्यालय से आइकार्ड के लिए कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। इसकी जांच कराएंगे। – जीआर चंद्राकर, डीईओ, रायपुर
बच्चों को बरगलाया जा रहा है
12वीं के बच्चों को एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति बरगला रहा है। भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है। समस्त फीस शाला प्रबंधन समिति की सहमति से ही तय की गई है। – राकेश गुप्ता, प्राचार्य, हायर सेकेंडरी स्कूल त्रिमूर्ति नगर