रायपुर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने शिवसेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने जनादेश का सम्मान नहीं किया। चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना ने जो दावे किए, प्रदेश प्रभारी होने के नाते मैं यह कह सकती है कि मेरे सामने कभी ऐसे मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीति की। महाराष्ट्र से सरकार गठन पर सरोज पांडेय ने कहा कि ये जनादेश का सम्मान है, जब चुनाव में गए तो शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा लेकिन उन्होंने जनादेश का सम्मान नहीं किया। लोकतंत्र में ये आवश्यक था कि वहां सरकार बने और द्रुत गति से काम करें। भाजपा ने वहां सरकार बनाई हैं और अजीत पवार वहां उपमुख्यमंत्री बने हैं और जल्द ही हम सदन में बहुमत सिद्द करेंगे। मैं उन्हें बधाई देती हूं।
बढ़ सकता है सरोज पांडे का कद
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाली सरोज पांडे की साख दांव पर लगी थी। महाराष्ट्र चुनाव की कमान राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय के हाथ ही थी। सरोज पांडे के नेतृत्व में ही भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीट हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी, हालांकि सरकार बनाने लायक आंकड़े खुद के दम पर नहीं जुटा सकी। गठबंधन की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने चुनाव परिणामों के बाद मुख्यमंत्री पर दावा करके विवाद खड़ा कर दिया था। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक महाराष्ट्र चुनाव में बेहतर परिणामों के बाद सरोज पांडेय का कद बढ़ना तय माना जा रहा है।