पत्रकारों ने लिया टीकाकरण में सहयोग का संकल्प

(अमिताभ पाण्डेय)
भोपाल।
" हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि जिस प्रकार टीकों के माध्यम से स्मालपॉक्स , पोलियो एवं मातृ शिशु संबंधी बीमारी का अंत किया है ,  उसी प्रकार दिसंबर 2023 तक 9 माह से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बालक एवम बालिका को दाहिने बाजू में पीड़ा रहित एम आर के दो बार टीके देकर जानलेवा बीमारियों मीजल्स एवम रूबेला से भारतवर्ष को मुक्ति दिलाएंगे। यह हमारा पक्का इरादा है । साथ ही देशवासियों से सच्चा वादा है। हम संकल्पित हैं । " उक्त आशय का संकल्प आज पत्रकारों – सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया ।

यह संकल्प मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने आज भोपाल में टीकाकरण कार्यक्रम संबंधी मीडिया कार्यशाला के दौरान दिलवाया ।
इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , आई ई सी ब्यूरो और यूनिसेफ  के सहयोग से मीजल्स रूबेला निर्मूलन एवं जे ई टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के लिए किया गया था।  इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से अनुरोध किया कि अपने घर परिवार में 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को एम आर के दो  टीके जरूर लगवाएं ।मीजल्स रूबेला मुक्त भारत और जापानीज इंसेफलाइटिस के बचाव अभियान को सफल बनाएं।

 आज की कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के टीकाकरण संचालक डॉ संतोष शुक्ला , स्वास्थ्य विभाग से   हिमांशु जायसवाल , पत्र सूचना कार्यालय से प्रशांत पाठराबे ,  यूनिसेफ से अनिल गुलाटी , सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो से मंजू चतुर्वेदी ,  जिला टीकाकरण अधिकारी उपेंद्र  दुबे एएनएम मीना शर्मा , रेखा भदोरिया के साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कार्यशाला में यह बताया गया कि अन्य राज्यों में मजदूरी करने के लिए आने जाने वाले आदिवासी समुदाय में टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । आदिवासी बहुल जिलों में विशेष टीम बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के क्षेत्र में ग्रामीण आजीविका मिशन , स्कूलों  , महाविद्यालयों , धर्म गुरुओं का भी सहयोग लिया जा रहा है । सब के सहयोग से मध्यप्रदेश में  मीजल्स , रुबेला का  निर्मूलन संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *