रायपुर।। Chhattisgarh Public Service Commission Examination छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न् पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर शनिवार को 199 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 और डीएसपी पद के लिए 25 पद और 5 पद बैकलाग के लिए निकाला है। ऑनलाइन आवेदन छह दिसंबर से शुरू होगा और चार जनवरी तक आवेदन होगा।
प्रारंभिक परीक्षा नौ फरवरी को दो पालियों में ली जाएगी। वहीं मुख्य परीक्षा 17, 18, 19, और 20 जून को होगी। पीएससी के चेयरमैन केआर पिस्दा ने बताया कि भर्ती पुराने आरक्षण नियमों के आधार पर होगा। सरकार की ओर से लाए गए नए आरक्षण नियम को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है।
नईदुनिया ने आरक्षण के पेंच में भर्ती के अड़ंगे की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद पीएससी ने विभागों को रिमांडर भेजकर रिक्त पदों की जानकारी मंगाई। पीएससी को 15 विभागों की ओर से रिक्त पदों की जानकारी मिली, जिसके आधार पर विज्ञापन जारी किया गया है।
नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना से पहले पीएससी ने विज्ञापन जारी करके परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को राहत देने का काम किया है। पीएससी के आला अधिकारियों ने बताया कि अगर विभागों की ओर से रिक्त पदों की और जानकारी मिलती है, तो विज्ञापन में संशोधन करके पद को बढ़ाया जा सकता है। सबसे ज्यादा भर्ती डीएसपी और सहकारिता निरीक्षक, सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर होगी। इसके लिए 30 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है।
जीरो ईयर की आशंका के बीच मचा था बवाल
आरक्षण नियमों का पेंच फंसने के कारण यह अफवाह उड़ गई कि इस वर्ष पीएससी का जीरो इयर हो सकता है। हालांकि पीएससी ने साफ किया था कि भर्ती प्रक्रिया में कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। इस मामले को लेकर छात्रों ने राज्यपाल से शिकायत भी की थी।
इन पदों पर होगी भर्ती
विभाग-रिक्त पद
डीएसपी- 25 (पांच पद बैकलाग के)
राज्य वित्त सेवा-11
खाद्य अधिकारी-01
सहायक संचालक, महिला बाल विकास विभाग- 01
सहायक संचालक, आदिम जाति विभाग- 05
बाल विकास परियोजना अकिारी-09
अधीनस्थ लेखा सेवा- 14 (13 पद बैकलाग के)
सहायक अधीक्षक, भू अभिलेख- 19
नायब तहसीलदार-14
आबकारी उप निरीक्षक-12
उप पंजीयक, वाणिज्य कर-01
सहकारी निरीक्षक-30
सहायक जेल अधीक्षक-07