घर मे चल रही थी बड़े भाई की सगाई…सड़क दुर्घटना में छोटे भाई की मौत

रायगढ़। जिले में सड़क दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। जिसमे मोटरसाइकिल चालक स्वयं से दुर्घटना का शिकार हो रहे हो या फिर भारी वाहनों की चपेट में आकर असमय मौत के आगोश में समा रहे है। इसी कड़ी में सरिया अंचल से हृदयविदारक सड़क दुघर्टना सामने आई है जिसमे सगाई की खुशियों से सराबोर पड़ीगांव ग्राम मेहर परिवार में उस वक्त मातम का मंजर छा गया जब घर का छोटा बेटा जगदीश मेहर सगाई की रस्म चलने के दौरान सड़क हादस में उसकी मौत हो गई। खुशियों से सजी महफिल वाले घर में दुर्घटना से मौत की खबर सूचना मिलते ही घर परिवार समेत पूरा गांव गम के सागर में डूब गया।मिली जानकारी अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र ग्राम पड़ीगांव के मेहर परिवार में सगाई की रस्म चल रही थी। जिसमे गांव के अलावा दोनों परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ था।

इस बीच सुबह तकरीबन 10 बजे जगदीश मेहर पिता मंगल प्रसाद उम्र लगभग 30 वर्ष घर से निकल कर सरिया की तरफ सगाई में शामिल होने या रहे रिश्तेदार को लेने जा रहा था । तभी बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया,और सूरजगढ़ पुल के ऊपर बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुसौर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के उपरांत शव परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया है।

रफ्तार बना मौत का सबब

देखा जाए तो सरिया जाने के लिए सूरजगढ़ नदी गांव में पुल बनाया गया है। स्थानीय लोगो के मुताबिक इस पुल पर आवागमन करने वाले छोटे से लेकर बड़े वाहन चालकों द्वारा अप्रत्याशित गति से वाहन चलाते है। मानो लगता है कि हवा में प्रदेश का सबसे लंबे पुल को चंद मिनटों के बजाए सैकेंड में तय कर ले। वही यह मौत भी रफ्तार के कारण होना बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *