नागौर लोकसभा सीट के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल पर धारा 144 कर उल्लंघन करने पर केस दर्ज

नागौर
लोकसभा चुनावों में नागौर से इंडिया गठबंधन में राष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी (रालोपा) प्रमुख एवं खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के खिलाफ कुचेरा थाने में केस दर्ज किया गया है। यह केस नागौर से ही बीजेपी प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा की रिपोर्ट के बाद दर्ज किया गया है। मामले की जांच अब सीआईडी सीबी करेगी।

लोकसभा चुनाव के मतदान वाले दिन शाम को हनुमान बेनीवाल ने समर्थकों के साथ विवाद काे लेकर कुचेरा में घेराव व सभा की थी। इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने आचार संहिता के दौरान लागू धारा 144 के उल्लंघन को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक रिपुदमन सिंह ढिल्लो को शिकायत की थी।

शिकायत में बताया था कि रालोपा प्रत्याशी बेनीवाल ने बिना अनुमति के कुचेरा बस स्टैंड पर सभा की थी। दो पक्षों में विवाद के बाद यह सभा की गई थी।

मामले की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित के निर्देश पर कुचेरा थानाधिकारी मुकेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। कुचेरा के कसनाऊ रोड निवासी कैलाश मिर्धा ने भी धारा 144 के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *