छत्तीसगढ़ में 60 किलो गांजा के साथ पकड़े गए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर

बागबाहरा।। Hemp smuggling छत्तीसगढ़ के (महासमुंद जिला) Mahasamund District बागबाहरा पुलिस ने शनिवार को एनएच 353 पर 60 किलो के गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों Interstate hemp smugglers को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों में एक युवक और एक महिला

पुलिस से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपितों में एक युवक और एक महिला हैं। युवक मध्य प्रदेश के दतिया और महिला दिल्ली की रहने वाली है। बताया जाता है कि आरोपित गांजा को दिल्ली और झांसी ले जाकर बेचने के फिराक में थे।पुलिस के अनुसार आरोपितों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से इस संबंध में सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 04 सीके 6373 में कुछ व्यक्ति गांजा लेकर ओडिशा के खरियार रोड से बागबाहरा होकर रायपुर की ओर निकल रहे हैं। इस पर बागबाहरा पुलिस ने एनएच 353 पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद उक्त वाहन पहुंचा।

पूछताछ में खुद को मध्‍यप्रदेश और दिल्‍ली निवासी बताया

पुलिस ने बताया कि चालक से पूछने पर अपना नाम आकाश आदिवासी(26) पुत्र कैलाश निवासी शिवम टॉकीज के पास वार्ड तीन दतिया थाना व जिला दतिया(मप्र) का निवासी बताया। कार सवार महिला से पूछने पर नाम रश्मि जायसवाल(40) पत्नी विजय कुमार सिंह उत्तमनगर वार्ड तीन संतोषी शीतला मंदिर के पास दिल्ली निवासी बताया। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की व बीच वाली सीट के नीचे छिपा कर रखे 19 पैकेट में 60 किलो गांजा बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *