रिटायर्ड फौजी के बेटे ने पिस्टल से पहले पत्नी को फिर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

ग्वालियर, । 12 बीघा न्यू आनंद नगर में शनिवार की रात रिटायर्ड फौजी के बेटे सतेंद्र उर्फ सोनू चौहान ने अपनी पत्नी अंशू की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद की कनपटी पर पिस्टल रखकर गोली मार ली। पति-पत्नी के शव खून से लथपथ हालत में कमरे में ही पड़े मिले हैं। सतेंद्र के हाथ में पिस्टल थी। सतेंद्र के माता-पिता चित्रकूट गए हैं। घर में दंपति के अलावा उनकी 3 साल की बेटी आशू उर्फ अंशिका थी। जब अंशू के पिता ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो मासूम बच्ची ने फोन उठाकर माता-पिता के मरने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस एक ताला व एक दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। सतेंद्र ने बेटी के सामने ही पत्नी को गोली मारी है। पुलिस को कमरे में तीन चले हुए कारतूस के अलावा कुल 7 कारतूस मिले हैं। आशंका है कि पिस्टल का लायसेंस सतेंद्र के भाई के नाम पर है, जो कि फौज में है। घटना का कारण पता लगाने के लिए माधवगंज थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

12 बीघा (सिकंदर कंपू) न्यू आनंद नगर कल्लू काछी के खेत में दो मंजिला मकान में रहने वाले रामस्नेही चौहान सेना से रिटायर्ड हैं। उनके तीन बेटे हैं। दो बेटे लवकेश सिंह व प्रभात सिंह सेना में हैं, जो बाड़मेर और अनंतनाग में पदस्थ हैं। तीसरा बेटा सतेंद्र पहले मेडिकल स्टोर चलाता था, लेकिन अब प्राइवेट जॉब करता है। सतेंद्र की शादी एकतापुरी गुढ़ा निवासी अभय सिंह भदौरिया की बेटी अंशू के साथ 5 साल पहले हुई थी। दोनों के एक 3 साल की बेटी आशू है। रिटायर्ड होने के बाद रामस्नेही सिंह ने न्यू आनंद नगर में दो मंजिला मकान बनवाया है और वे उसी में रहते हैं। दो दिन पहले रामस्नेही अपनी पत्नी मिथलेश के साथ चित्रकूट गए हैं।

पहले पत्नी को गोली मारी, फिर खुद को मारी-

माधवगंज थाना टीआई अजय पंवार ने शरुआती जांच के बाद बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ है। गुस्से में उसने पहले पत्नी अंशू की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद की कनपटी पर पिस्टल रखकर गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पति-पत्नी के बीच रात में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ। यह मासूम बच्ची भी नहीं बता पा रही है।

फोरेंसिक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से जांच कराने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने स्पॉट से एक पिस्टस के साथ 3 चले हुए सहित 7 कारतूस बरामद किए हैं। कमरे की दीवार पर भी गोली के निशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *