बंगलूरू: कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में हुलीमावु झील का बांध टूटने से बड़ी तादाद में लोगों के घर बह गए हैं। बताया जा रहा है कि दक्षिणी क्षेत्र में रहने वाले ये लोग उस समय काफी हैरान रह गए थे। बगैर बारिश हुए उनके घरों में काफी पानी भर गया था। लोगों को अपने घर खाली करके सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा।
अधिकारियों के मुताबिक, अचानक आई इस बाढ़ की वजह से दो पहिया वाहन और कई गाड़ियां भी बह गईं। इन 250 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। शहर के महापौर एम गौतम कुमार ने कहा कि अर्थमूवर मशीन की सहायता से पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई चल रही थी, तभी झील का बांध टूट गया। बेघर हुए लोगों को खाना मुहैया कराने पर भी काम किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि ब्रूहट बंगलूरू महानगर पालिका (BBMP) के अधिकारी राहत एवं बचाव का काम कर रहे हैं।
BBMP आयुक्त बीएच अनिल कुमार ने क्षेत्र का दौरा करने के बाद बताया कि पानी भर जाने से प्रभावित हुए परिवार के लोगों के लिए स्टेडियम और सामुदायिक हॉल में ठहरने का बंदोबस्त किया गया है। इसके अलावा इलाके में जिस प्रकार से पानी भरा है, एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीमों को राहत और बचाव कार्यों में जुट गई है।