राखी सावंत का जन्मदिन और गोविंदा-जैकी श्रॉफ पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना सहित पांच खबरें

राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहती हैं, इसी वजह से उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है । राखी सावंत ने अपने दम पर बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल किया है । राखी एक बेहतरीन डांसर हैं और कैमरे को फेस करना उन्हें अच्छे से आता है । फिल्म ‘अग्निचक्र’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत ने कई हिट आइटम सॉंग्स दिए हैं। आज राखी सावंत का जन्मदिन है।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और जैकी श्रॉफ मुश्किल में फंस गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की एक उपभोक्ता अदालत ने दोनों एक्टर्स पर जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही अदालत ने उस ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी पर भी जुर्माना लगाया गया है, जिसका इन दोनों अभिनेताओं ने प्रचार किया था।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं। दोनों अक्सर साथ में क्लालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। बीते दिनों दोनों भूटान में छुट्टियां बिताने गए थे। यहां से लौटते ही कप्तान विराट कोहली ने नेतृत्व में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से हुई पहली मुलाकात का राज खोला।

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। दिलवाले, मोहरा, दुल्हे राजा, लाडला, अंदाज अपना अपना और छोटे मियां बड़े मियां जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। कॉमेडी से लेकर इमोशनल और सीरियस रोल को उन्होंने बखूबी निभाया। इसलिए एक दौर में वो हर अभिनेता के साथ फिल्मों में नजर आती थीं। शाहरुख खान के साथ भी रवीना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

टेलीविजन के रियलटी शो ‘बिग बॉस 13’ में इन दिनों दर्शकों को काफी मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। घरवालों के बवाल के चलते शो की टीआरपी पर भी फर्क पड़ा रहा है। शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास फाठक दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। लेकिन घर के बाहर उन्हें लेकर हंगामा बरपा हुआ है। उनकी पत्नी ने पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *