क्षेत्र को नक्सल मुक्त करने सीआरपीएफ 199 ने नाटक के माध्यम से छेड़ा अभियान।

बीजापुर-बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के पातरपारा में स्थित सीआरपीएफ 199 बटालियन द्वारा इन दिनों गांव गांव में जाकर ग्रामीणों को नाटक के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रही है, ताकि ग्रामीण जागरूक होकर विकास में भगीदार बन सकें।

बटालियन द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के सम्बंध में  कमांडेंट लालचंद यादव ने बताया कि भैरमगढ़ तहसील के पातरपारा में रविवार 24 नवम्बर को सीआरपीएफ 199 बटालियन द्वारा ग्रामीणों के बीच ज्ञानवर्ध नाटक प्रस्तुत किया, इस नाटक का मुख्य उद्देश्य था ग्रामीणों को जागरूक करना और माओवाद से जुड़े नवयुवकों को आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जोड़ने के लिए आह्वान करना।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सल विचारधारा से परेशान व क्षुब्ध हो चुके मावोवादियों को आत्मसमर्पण करवाकर समाज के मुख्यधारा में जोड़ना मुख्य उद्देश्य है।सरकार की मंशा है कि नक्सल वाद को जड़ से समाप्त कर विकास को गति दिया जा सके, ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके, सभी गांव तक सड़क, बिजली ,संचार, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सके

इस आयोजन में लगभग 500 ग्रामीण उपस्थित रहे,वही भारत सरकार की इस योजना को निरंतर जारी रखा जायगा, ताकि ग्रामीण प्रेरित होकर अपना व अपने परिवार की जिंदगी खुशहाल बना सकें । इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी देवेंद्र पाल, सुनील कुमार रंजन, के.एम बैजू, एसडीओपी भैरमगढ़ अवि अविनाश मिश्रा,थाना प्रभारी चन्द्र देव वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *