मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया है. उन्होंने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. इससे पहले भी वह कई बार प्रधानमंत्री की तारीफ कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही वह कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटाकर समाजसेवी और क्रिकेटप्रेमी लिखा है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. कई बार वह अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके हैं. ऐसे में सिंधिया के कांग्रेस से किनारे के आसार बढ़ गए हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछले कई दिनों से सिंधिया पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने PM मोदी से की मुलाकात, ट्विटर से हटाया कांग्रेस का नाम
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/11/70f1b692-4dea-4730-8b88-1f6b25e19c37.jpg)