2711 हेक्टेयर क्षेत्र में मिलेगी सिंचाई की सुविधा
रायपुर, 25 नवम्बर 2019
राज्य शासन द्वारा बेमेतरा और बिलासपुर जिले में तीन सिंचाई परियोजनाओं के लिए 49 करोड़ 12 लाख 27 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद 2711 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही पेयजल और निस्तारी के लिए भी पानी उपलब्ध हो सकेगा। बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा की सुरही कर्रा व्यपवर्तन योजना के नहरों के मरम्मत कार्य के लिए 18 करोड़ 74 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। नहरों के मरम्मत के पश्चात 1095 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। बिलासपुर जिले के विकासखण्ड कोटा की केंदा व्यपवर्तन योजना के लिए 27 करोड़ 79 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना से 1093 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई मिल सकेगी। विकासखण्ड पेन्ड्रा के चौरसिया जलाशय और नहर मरम्मत के लिए दो करोड़ 58 लाख 37 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। कार्य के पूरा होने के बाद 523 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई मिल सकेगी।