रायपुर, 25 नवम्बर 2019
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बोरोजगार युवाओं का रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 नवम्बर मंगलवार को आई.टी.आई. माना, रायपुर में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक ब्लूचिप जॉब्स प्रायवेट लिमिटेड, रायपुर, द्वारा कम्पयूटर ऑपरेटर के लगभग 40 से अधिक पदों पर बी.एसी.सी, स्नातक अथवा आई.टी.आई (कोपा) उत्तीर्ण अनुभवी अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। आवेदक प्लेसमेंट कैम्प हेतु निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
क्रमांक 11- 67/ विष्णु