रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए ऐलान की घंटी बज गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। छत्तीसगढ़ 21 दिसंबर को होंगे नगरीय निकाय चुनाव, 24 दिसंबर को मतगणना होगी। सोमवार की दोपहर तीन बजे राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह प्रेसवार्ता में मतदान की तारीखों की घोषणा की। साथ ही राज्य में आचार संहित लग गइ। राज्य में कुल 169 नगरीय निकायों में से कुल 155 निकायों में चुनाव होना है जिनमें 10 निगर निगम शामिल हैं। इस बार नगर निगमों में महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होने वाला है। यानी निगम में जीत कर आने वाले पार्षद अपने बीच से ही महापौर का चुनाव करेंगे।
बता दें कि इस वर्ष नगरीय निकाय चुनावों में लंबे अरसे के बाद ईवीएम की बजाए मतपत्रों की पुरानी प्रणाली से मतदान होगा। इस प्रक्रिया में लंबा समय लगता है और लंबे अरसे के बाद एक बार फिर इस तरह चुनाव होना अपने आप में रोचक होगा। लगाया जा रहा है कि दिसंबर के शुरूआती पखवाड़े में मतदान की तिथियां तय होंगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो चरणों में चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न् कराया जाएगा। प्रशासन ने भी अपने स्तर पर निकाय चुनावों को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। निर्वाचन आयोग के तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरा सरकारी अमला इस व्यवस्था में जुट जाएगा। बहरहाल दोपहर तीन बजे के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी।