Govinda को पसंद नहीं आया ‘अंखियों से गोली मारे’ का रीमिक्स,

Govinda के गाने पर नाचना कोई बच्चों का खेल नहीं है। Kartik Aaryan, Bhumi Pednekar और Ananya Pandey स्टारर फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ का एक नया गाना रिलीज हुआ था जो कि 90 के दशक के गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ का रीमेक था। ओरिजिनल गाने में गोविंदा और रवीना टंड की जोड़ी नजर आई थी। इस गाने के इंटरनेट पर आते ही लोगों कि मिश्रित प्रतिक्रियाएं आने लगी। कुछ लोगों ने गाने में कार्तिक, भूमि और अनन्या के प्रयासों को सराहा तो अन्य ने इसे ओरिजिनक ट्रैक को बिगाड़ने वाला बताया। गोविंदा को भी यह रीमिक्स पसंद नहीं आया।

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा ने कहा कि वे रीमिक्स को और कोई अतिरिक्त पब्लिसिटी नहीं देना चाहते हैं लेकिन वह गाने से प्रभावित नहीं है। इसके अलावा उन्हें कार्तिक, भूमि और अनन्या गाने की गति और लय के बारे में ‘Clueless’ लगे। उन्होंने लगता है कि तीनों ने बिना फीलिंग्स के ‘मैकेनिकली’ डांस किया है। डांस के लिए व्यक्ति को संगीत महसूस करना होता है। जिस तरीके से गाने किया गया है उन्हें कोई फीलिंग नजर नहीं आई।

 

यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को उनके गाने के रीमिक्स वर्जन पसंद नहीं आए हों। कोएना मित्रा ने बाटला हाउस में नोरा फतेही के किए ‘साकी साकी’ रीमिक्स को लेकर निराशा जताई थी। उन्होंने रहा था, ‘फिल्म मुसाफिर का मेरा गाना साकी साकी रीक्रिएट किया गया। सुनिधि, सुखविंदर, विशाल, शेखर का कॉम्बिनेशन शानदार था। लेकिन नया वर्जन पसंद नहीं आया। यह गड़बड़ था। इस गाने ने कई ब्लॉकबस्टर्स को पछाड़ा था। लेकिन बाटला हाउस क्यों? नोरा अच्छी थी। उम्मीद है वह हमारे प्राइड को बचा लेती।’ लता मंगेश्कर भी वायरल सेंसेशन रानू मंडल को गाने की नकल करने को लेकर लताड़ा था। कहा था कि सिंगर को अपनी आवाज में ही गाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘अगर मेरे नाम और काम से किसी को भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि नकल सफलता के लिए एक विश्वसनीय और टिकाऊ साथी नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *