आपको बोलने की इजाजत है, लेकिन मर्यादा में बोलिए…अजय चंद्राकर की टिप्पणी पर भड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। विधानसभा में अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान कई मौके से ऐसे भी आते रहे जब सदस्य शब्दों की मर्यादा को लाँघते रहे और विरोध के बाद खेद भी जताते रहे. इस कड़ी में संसदीय शब्दावलियों के विशेषज्ञ माने जाने वाले पूर्व संसदीय कार्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर नाम भी प्रमुखता के साथ जु़ड़ा. उन्होंने कांग्रेस के लिए अमर्यादित टिप्पणी कर दी. टिप्पणी इतनी खराब थी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्षी विधायक पर भड़क उठे.

दरअसल यह स्थिति अजय चंद्रकार की ओर उस बयान पर सामने जिसमें वो कह रहे थे कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि दिव्यांग को भी एल्डरमेन बनाया जाएगा. इसी को आधार बनाकर चंद्रकार ने कहा कि मुझे लगता है है कि कांग्रेस विकलांग है.

चंद्रकार के इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि आपको बोलने की इजाजत है, लेकिन शब्दों की मर्यादा के साथ. आप अमर्यादित शब्द बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने की सदन में मांग कि जय चंद्राकर माफी मांगे. बाद में अजय चंद्राकर ने अपने शब्द वापस लिए. कहा-मेरे शब्दों से सदन के नेता या कोई भी सदस्य आहत हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *