स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने के बाद एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. खुदकुशी का कारण एक तरफा प्यार में असफल होना सामने आ रहा है. युवक आत्महत्या करने से पहले अपने दोस्तों से बात किया और फिर उन्हें अपने फांसी लगाने की तस्वीर भी भेजा है. उसके बाद फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर लिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला बालौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र का है.
दरअसल नरधा गांव के सुबह महंत लालदास उच्चतर माध्यमिक स्कूल में दिनदहाड़े नाबालिग छात्रा प्रीति टंडन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के बाद युवक मुकेश खाण्डेकर फरार हो गया था. इधर घायल छात्रा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. उसी दौरान पता चला कि आरोपी युवक घटना के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.