महाराष्ट्र में कौन बनेगा प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल करेंगे नियुक्त

मुंबई: काफी समय से महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामे पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने बुधवार शाम को 5 बजे तक बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया है. वहीं अदालत ने कहा है कि पहले प्रोटेम स्पीकर का चुनाव हो जो विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद सदन में शक्ति परीक्षण होगा. इसी बीच यह सवाल खड़ा होता है कि प्रोटेम स्पीकर कौन बनेगा. प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नियम के अनुसार सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकार की जिम्मेदारी दी जाती है.

इन्हें बनाया जा सकता है प्रोटेम स्पीकर: सूत्रों से मिली जानकरी के मुतबिक महाराष्ट्र में सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाएगा. कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष बालासाहेब थोराट आठ बार के विधायक हैं. वह अहमदनगर जिले के संगमनेर से आठवीं बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. उनके प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. उनके बाद सात बार के विधायक- अजित पवार, जयंत पाटिल और दिलीप वाल्से-पाटिल हैं. जंहा अजित पवार इस समय एनसीपी से बगावत करके भाजपा के साथ हैं और राज्य के उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. इसलिए वह प्रोटेम स्पीकर नहीं बन सकते. जयंत पाटिल एनसीपी के विधायक दल के नए नेता चुने गए हैं. उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके बाद भाजपा के बबनराव पचपुटे और कालीदास कोलांबकर का नंबर आता है. दोनों ही सात बार के विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस के केसी पड़वी भी 7 बार के विधायक हैं.

हम आपको बता दें कि इसके बाद भाजपा के राधाकृष्ण विखे पाटिल और हरिभाउ बगाडे का नाम आता है जो छह बार के विधायक हैं. उनके अलावा एनसीपी के छगन भुजबल भी छह बार के विधायक हैं. दिलीप वाल्से और बगाडे 12वीं और 13वीं विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. विधानसभा सचिवालय राज्यपाल के पास कुछ नामों का सुझाव भेजेगी जिसमें से वह किसी एक का चुनाव करेंगे. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा कि राज्यपाल पचपुटे या बगाडे में से किसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *