राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरा में स्थित निजी डेंटल कॉलेज के छात्रावास में फाइनल ईयर की एक छात्रा अपने कमरे में मृत पाई गई छात्रा की मौत के बाद कॉलेज में सनसनी फैल गई कॉलेज प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी संबंधित लाल बाग थाना को दी गई मौके पर पहुंची लालबाग थाना पुलिस ने को पंचनामा कर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
राजनांदगांव शहर से लगे ग्राम सुन्दरा पर स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज मे फाइनल ईयर में पढ़ने वाली कोलकाता निवासी श्रेया विश्वास संदिग्ध अवस्था में अपने कमरे में मृत पाई गई मौत की वजह अज्ञात बताई जा रही है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की दवाइयों के अधिक डोज लिए जाने की वजह से रिएक्शन के बाद मौत हुई होगी।
कॉलेज के चेयरमैन नेमीचंद जैन का कहना है की छात्रा श्रेया विश्वास कॉलेज की अंतिम ईयर की छात्रा थी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी देर रात सोने के बाद दूसरे दिन जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो साथी छात्राओं ने इस संबंध में कालेज प्रबंधन को जानकारी दी। तब दरवाजा खोलने के बाद में छात्रा श्रेया जमीन पर पड़ी पाई गई जिसे तत्काल स्थानीय डॉक्टरों ने चेक अप करने के उपरांत उसे मृत पाया। उनका कहना है की श्रेया किसी बीमारी की वजह से हर रोज मेडिसिन लिया करती थी और शायद मेडिसिन के अधिक दोज की वजह से हुए रिएक्शन से उसकी मौत हो गई होगी। वहीं इस मामल में जुटी लालबाग थाना पुलिस का कहना है की मामले को जांच में लिया गया है पूछताछ में कालेज प्रबंधन द्वारा छात्रा को शारीरिक तकलीफ होना बताया गया है इस वजह से छात्रा हर रोज मेडिसिन लिया करती थी और मेडिसिन के अधिक डोज लिए जाने की वजह से ही शायद उसकी मौत हुई है लेकिन उनका यह भी कहना है मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चल पायेगा।
रिपोर्ट सन्नी वर्मा