12 चीतल की मौत..

धमतरी : धमतरी के ग्राम मोहलाई में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक साथ 12 चितल (हिरणों) के शव ग्रामीणों ने देखें जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी इस पर वन विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए। पुलिस विभाग को भी सूचित किया और घटनास्थल पर पहुंचे जहां वन विभाग ने 12 हिरणों के शवों को बरामद किया।

वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अचानकमार से स्नाइपर डॉग और उसकी टीम व सीसीएस रायपुर के साथ आसपास के इलाके का बारीकी से मुआयना किया । जहां मुरूम निकालने से बने गड्ढे पर भरे पानी में जहर मिलाया गया था जिसे पीकर हिरणों की मौत हुई इसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए स्नाइपर डॉग की सहायता से वन विभाग की टीम आरोपी तक जा पहुंची।

डीएफओ अमिताभ वाजपेई ने बताया कि आरोपी रिखी राम ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी मोहलाई गांव का ही रहने वाला है और वारदात स्थल से उसका घर करीब ही है.. वहीं श्री वाजपेई ने यह भी बताया आरोपी रिखी राम ध्रुव के घर से शिकार करने वाले अन्य सामान जैसे यूरिया कई प्रकार के जाल व हिरणों के सिंग आदि भी मिले जिन्हें जप्त कर लिया गया है.. गौरतलब हो कि वाइल्ड लाइफ क्राइम को रोकने के लिए स्नाइपर डॉग्स को विशेष तरह की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वे आरोपियों तक आसानी से पहुंच जाते हैं, फिलहाल आरोपी से वन विभाग की टीम और भी पूछताछ कर रही है आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *