रायपुर : षष्टम श्री श्याम शीतलपेय वितरण हुआ
निविर्तमान अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल ने जानकारी दी कि श्री श्याम प्रचार सेवा समिति की इस गर्मियों में संचालित योजना “श्री श्याम शीतलपेय वितरण”का षष्टम वितरण तेलधानी नाका चौक में हुआ जिसमें मट्ठे के 4100 पैकेट वितरित किये गए,जिसमे राहगीरों,नागरिको,रिक्शा,आटो वाले,श्रमिक इत्यादि ने शीतलपेय ग्रहण कर इस गर्मी में थोड़ी राहत पायी..प्रभु श्री श्याम के जयघोष “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” को चरितार्थ करते हुए समिति इस तरह के कार्य करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती रहेगी।
सप्तम शीतलपेय वितरण निर्जला एकादशी के दिन 13 जून को अग्रसेन चौक में आयोजित किया जाएगा ।
वितरण में विनोद अग्रवाल, विकास जिंदल,गणेश अग्रवाल, सर्वेश शर्मा,सचिन शर्मा,सुशील गोयल,प्रवीण लाहोटी,दीपक अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल, शैलेश कसेरा,रोनिक अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल समता,इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।