बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नेवसा स्थित श्मशान घाट के पास तेज रफ्तार मालवाहक हाइवा ने बाइक सवार चाचा और उसके दो भतीजों को जोरदार टक्क्र मार दी। इससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रतनपुर पुलिस के अनुसार ग्राम नेवसा निवासी सुभाष कश्यप बेलतरा स्थित मेन रोड में ढाबा चलाते हैं। बुधवार की रात उसका भाई नेमचंद कश्यप पिता जवाहर कश्यप (35) व दो बेटे अभिषेक कश्यप(15), जितेंद्र कश्यप(नौ) ढाबा में सामान पहुंचाने गए थे। तीनों बाइक क्रमांक सीजी 10 एजी 0514 में सवार होकर वापस लौट रहे थे। चाचा के साथ दोनों भतीजे भी रात करीब 8.45 बजे घर लौट रहे थे। उनकी बाइक गांव के श्मशान घाट के पहुंची थी। उसी समय मुरूम लेकर आ रहे हाइवा क्रमांक सीजी 10-0342 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि उनकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाइक सवार नेमचंद व उसके दोनों भतीजों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इस घटना की सूचना सुभाष कश्यप सहित परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने तीनों शव को उठवाकर अस्पताल के चीरघर में शिफ्ट करा दिया है। वहीं पुलिस आरोपित मालवाहक के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आज परिजनों को सौंपी जाएगी। एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत से गांव में मातम का माहौल है।