मुंबई : हाल ही में मुंबई से एक मामला सामने आया है. इस मामले में मुंबई के अर्नाला स्थित आगासी इलाके में रहने वाले मेहेर दंपती का चिराग महानगर पालिका (मनपा) की लापरवाही की वजह से मौत के मुँह में चला गया. इस मामले में बताया गया है कि खुले गटर में गिरने से उनके 5 साल के बेटे को मौत ने निगल लिया है.
वहीं विरार में इस घटना के बाद मातम और नाराजगी छाई हुई है और कहा जा रहा है कि वसई-विरार मनपा की लापरवाही से पहले भी इस तरह कई मासूमों की जानें जा चुकी हैं. वहीं इस मामले में यह बताया गया है कि ‘टेभीपाडा निवासी हितांश मंगेश मेहेर माता-पिता और दादी के साथ रहता था और बीते सोमवार दोपहर वह घर के बाहर खेल रहा था. पास में उसकी दादी पानी भर रही थीं. खेलते हुए वह खुले गटर में गिर गया. घरवालों ने आस-पास हितांश की तलाश की, पर वह कहीं नहीं मिला.
इस दौरान, गटर में बच्चा दिखाई दिया.’ इस मामले में स्थानीय युवकों ने उसे गटर से बाहर निकाला और पास स्थित अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि, हितांश की मौत मनपा की लापरवाही से हुई है और यह गटर कई महीनों से खुला है. कई बार लोगों ने मनपा को गटर पर ढक्कन लगाने के लिए कई बार शिकायती पत्र देकर मांग की थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं..